UP Board Solutions for Class 5 English Rainbow Chapter 13 Mona’s
Picture-Book (मोना की चित्र-पुस्तिका)
Mona’s Picture-Book Word Meanings (शब्दार्थ)
picture – चित्र, beautiful – सुन्दर, really – वास्तव में, picture – चित्र, new – नया, many – बहुत से, everybody – प्रत्येक, lovely – प्यारी
Mona’s Picture-Book Translation Of The Lesson (पाठ का हिन्दी अनुवाद)
Mona …………………………………………………………………………………………….. new pen.
हिन्दी अनुवाद – मोनाः हैलो, राधिका । देखो! मेरे पास एक नई किताब है। इसके अंदर बहुत-से चित्र हैं। इन्हें देखो।
राधिकाः कितनी सुन्दर किताब है! यह बहुत सुन्दर है। मुझे कहानी की किताबें पसन्द हैं परन्तु मेरे पास एक भी नहीं है।
राजूः आप सबको हैलो। आप क्या कर रहे हैं?
राधिकाः हैलो राजू। मोना के पास एक नई किताब है। इसमें बहुत-से चित्र हैं। हम सब इन्हें देख रहे हैं।
राजूः यह वास्तव में सुन्दर है। क्या तुम्हारे पास भी कोई नई किताब है?
राधिकाः नहीं, मेरे पास नई किताब तो नहीं है, किन्तु मेरे पास एक नई कलम है।
Mona’s Picture-Book Exercise (अभ्यास)
Let’s Talk आओ बात करें –
1. Make pairs.Ask each other these questions.
जोड़े बनाइए तथा एक-दूसरे से ये प्रश्न पूछिए।
Do it yourself. विद्यार्थी स्वयं करें।
2. Answer the following questions:
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
Question a.
Who has a picture book?
चित्र-पुस्तिका किसके पास है?
Answer:
Mona has a picture book.
मोना के पास एक चित्र-पुस्तिका है।
Question b.
Is the picture book lovely?
क्या चित्र-पुस्तिका सुन्दर है?
Answer:
Yes, the picture book is lovely.
हाँ, चित्र-पुस्तिका सुन्दर है।
Question c.
What are the children doing? बच्चे क्या कर रहे हैं?
Answer:
The children are looking at the picture book.
बच्चे चित्र-पुस्तिका देख रहे हैं।
Question d.
who has anew pen? नई कलम किसके पास है?
Answer:
Radhika has a new pen. राधिका के पास नई कलम है।
3. Fill in the blanks to complete the words:
शब्द पूरे करने के लिए रिक्त स्थानों को भरिए (भरकर)
hello, book, beautiful, picture, look, everybody.
4. Make at least six sentences from the table given below:
नीचे दी गई तालिका में से कम से कम छः वाक्य बनाइए
Answer:
- I have a football.
- You have a story book.
- He has black hair.
- We have two shirts.
- She has black hair.
- They have a playground.
- These flowers have thorns.
- Those players have a football.