UP Board Solutions for Class 2 Hindi Kalrav Chapter 12 जगतपुर गाँव के बच्चे

UP Board Solutions for Class 2 Hindi Kalrav Chapter 12 जगतपुर गाँव के बच्चे

जगतपुर गाँव के बच्चे शब्दार्थ

इकट्ठा = एकत्रित
योजना = युक्ति, उपाय
प्रातः = सुबह
फावड़ा-कुदाल = मिट्टी खोदने के उपकरण, औजार

जगतपुर गाँव के बच्चे पाठ का सार (सारांश)

जगतपुर गाँव में बहुत गन्दगी थी। स्कूल के बच्चों ने मिलकर सफाई की योजना बनाई। हाथों में कुदालें और तख्तियाँ लेकर उन्होंने प्रभात फेरी निकाली और नारे लगाए।

बच्चों को देखकर गाँव के अन्य लोग भी सफाई में लग गए। खेल का मैदान और रास्ते साफ और सुन्दर बना दिए गए। गड्ढे मिट्टी से भरकर पाट दिए गए। ग्राम प्रधान जी ने बच्चों द्वारा दिखाए रास्ते से प्रेरणा लेकर गाँव को सुन्दर बनाने का निश्चय किया। उन्होंने पेड़-पौधे भी लगवाने का वचन दिया, जिससे बच्चे आराम से पढ़ सकें और खेल सकें। .

जगतपुर गाँव के बच्चे अभ्यास

प्रश्न १.
उत्तर लिखो
(क) जगतपुर गाँव के बच्चे क्यों दुखी थे?
उत्तर:
जगतपुर गाँव के बच्चे इसलिए दुखी थे क्योंकि पूरे गाँव में गन्दगी भरी पड़ी थी और उनके खेलने के लिए कहीं जगह नहीं थी।

(ख) “मैं परी से कहूँगा कि रात में आकर जादू की छड़ी से हमारे गाँव को साफ-सुथरा और सुन्दर बना दे।” यह किसने कहा?
उत्तर:
यह लोकेश ने कहा।

(ग) बच्चों ने क्या योजना बनायी?
उत्तर:
बच्चों ने गाँव की सफाई की योजना बनायी।

(घ) ग्राम प्रधान ने बच्चों से क्या कहा?
उत्तर:
ग्राम प्रधान ने बच्चों से कहा, “बच्चो! तुमने हमें रास्ता दिखाया है। हम सब मिलकर गाँव को सुन्दर बनाएँगे और पेड़-पौधे भी लगाएँगे।”

(ङ) तुम्हारे गाँव में ऐसी परेशानी आये तो क्या करोगे?
नोट – विद्यार्थी स्वयं करें।

प्रश्न २.
अपने-अपने घरों में फूल वाले पौधे लगाना, फिर आकर अपने साथियों को बताना।
नोट – विद्यार्थी यह कार्य स्वयं करें।